Friday, Oct 31, 2025

Haryana News : साइबर ठगों ने सीईटी के नाम पर फिर से किया फर्जीवाड़ा: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर जारी की पोस्ट


145 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में एक तरफ जहां लाखों युवा सीईटी के आवेदन में लगे हुए हैं वहीं साइबर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। सीईटी के आवेदन को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी साइट बनाए जाने के बाद बुधवार को शरारती तत्वों ने एक पोस्ट वायरल करके सीईटी के आवेदन की तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया। यह दावा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की तरफ से किया गया। बुधवार को हरियाणा में सोशल मीडिया साइटों तथा वाट्सप ग्रुपों में एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें चेयरमैन हिम्मत सिंह की तरफ से दावा किया गया कि सीईटी के आवेदन की अंतिम तिथि को 12 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। यह पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ समाचार साइटों ने इसकी पुष्टि किए गए बगैर ही चला दिया। आयोग द्वारा सीईटी के आवेदन के चलते साइट की निगरानी के लिए बकायदा सोशल मीडिया टीम को बिठाया गया है। टीम  ने जांच के बाद दावा किया कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। इसके बाद आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट से पोस्ट जारी करके कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही  सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने वाली खबर एकदम गलत है। आयोग द्वारा अभी इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथि 12 जून 2025 ही है। ऐसे फर्जी खबरों पर ध्यान न दें अपना रजिस्ट्रेशन समय से पूरा करें और अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से बने रहें। आयोग द्वारा अपनी टीमों के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि यह पोस्ट कहां से वायरल की गई है। जिससे प्रदेश के लाखों युवा कुछ समय के लिए गुमराह हुए हैं।

author

Vinita Kohli

Haryana News : साइबर ठगों ने सीईटी के नाम पर फिर से किया फर्जीवाड़ा: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर जारी की पोस्ट

Please Login to comment in the post!

you may also like