Friday, Oct 31, 2025

सीईटी आवेदन भरने की तारीख बढ़ाए और ठप पड़े पोर्टल को सुचारू रूप से शुरू करे एचएसएससी : अभय चौटाला


142 views

चंडीगढ़ : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने सीईटी आवेदन भरने की तारीख बढ़ाने और पोर्टलों को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों बच्चे सरल पोर्टल, ई-दिशा और फैमिली आईडी पोर्टल के ठप होने के चलते सीईटी फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। सीईटी आवेदन न कर पाने के कारण प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी हताश और निराश हो गए हैं। सरल पोर्टल, इ दिशा और फैमिली आईडी पोर्टल के ठप होने के कारण डोमिसाइल, ईडब्लयूएस, बीसीबी, बीसीए, डीएससी और ओएससी जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं बनवा सके। सरकार के ठप पड़े फेल पोर्टल व लापरवाही से लाखों युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना चकनाचूर हो गया है। एचएसएससी द्वारा सीईटी व अन्य भर्तियों में प्रमाण पत्रों की अनिवार्यता के चलते युवा परेशान हैं, लेकिन सरकार तकनीकी व्यवस्थाएं सुधारने में पूरी तरह नाकाम रही है। सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा सीईटी की अंतिम तिथि बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल होने से भी युवाओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। 

author

Vinita Kohli

सीईटी आवेदन भरने की तारीख बढ़ाए और ठप पड़े पोर्टल को सुचारू रूप से शुरू करे एचएसएससी : अभय चौटाला

Please Login to comment in the post!

you may also like