- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : शहरी निकाय और भवन एवं योजनाकार विभाग में आनलाइन नक्शे अटके हुए हैं। पिछले दो महीने से विभाग का आनलाइन होबपास पोर्टल ठप पड़ा है। आरटीआई कर्यकर्ता पीपी कपूर ने होबपास पोर्टल के तुरंत शुरू करवाने और लंबित नक्शे स्वीकृत कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल को पत्र लिखा है। पीपी कपूर ने बताया कि "होबपास पोर्टल" पर शहरी निकाय के तहत भवनों के नक्शे सबमिट तो रहें हैं, फीस भी जमा हो रही है, लेकिन नक्शे स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। जिस कारण प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों,नगर पालिकाओं के तहत नक्शे स्वीकृत करवा कर भवन निर्माण करने वाले लोगों को भारी समस्या हो रही है। इसके चलते आम नागरिक बैंकों से आवासीय ऋण भी नहीं ले पा रहे और न ही भवन निर्माण कर पा रहे हैं। इस पोर्टल पर टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग की साइट तो खुल ही नहीं रही, जिस कारण न तो नक्शे अपलोड हो पा रहे हैं न ही सरकारी फीस जमा हो पा रही है, लोग धक्के खा रहे हैं। जानकारी मुताबिक सरकार ने जिस निजी कम्पनी को होबपास पोर्टल को संचालित करने का ठेका दिया था, उस कम्पनी को सरकार ने दो महीने पहले ब्लैक लिस्ट कर दिया है, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की । जब तक किसी दूसरी कम्पनी को ठेका नहीं दिया जाता,तब तक यह विकट समस्या बनी रहेगी।