Sunday, Sep 14, 2025

Himachal News : शिमला में 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक दंपति समेत तीन लोग गिरफ्तार


273 views

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 54.4 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उनमें उत्तर प्रदेश का एक दंपत्ति और उत्तराखंड का एक युवक शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शिवपुरी निवासी रॉबिन सिंह (24) और उसकी पत्नी शबाना (23) तथा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के छतरपुर निवासी अभिषेक मेहरा (19) के रूप में हुई है। खबरों के अनुसार, शिमला जिले के कोटखाई के पास गुम्मा में एक पुलिस दल को सूचना मिली कि शिमला से कोटखाई की ओर जा रहे कई लोगों के पास हेरोइन है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने हुल्ली पुल के पास अवरोधक लगा दिया। जब पुलिस ने आरोपियों के वाहन की तलाशी ली तो कथित तौर पर प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ। उसके तत्काल बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार गांधी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

author

Vinita Kohli

Himachal News : शिमला में 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक दंपति समेत तीन लोग गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like