- by Super Admin
- Jul, 20, 2024 07:34
जबलपुर : जबलपुर की इशिता भार्गव (22) इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस (ईपीएल) हासिल करने वाली भारत की पहली पायलट बन गई है। ईपीएल पारंपरिक भौतिक लाइसेंस का डिजिटल संस्करण है, जिसे मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में पायलट के लिए ईपीएल का शुभारंभ किया। यह भारत में नागरिक उड्डयन के आधुनिकीकरण और सुरक्षा, संरक्षा और दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही भारत, चीन के बाद, विमान के चालक दल के लिए ईपीएल लागू करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। जबलपुर निवासी इशिता भार्गव को बृहस्पतिवार को नायडू की उपस्थिति में नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ईपीएल प्राप्त हुआ। इशिता के गौरवान्वित पिता रजत भार्गव ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। रजत ने कहा कि इशिता ने दिसंबर में उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आईजीआरयूए) में अपना वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया। रजत ने कहा कि ईपीएल में एक व्यक्तिगत वाणिज्यिक पायलट के उड़ान का रिकॉर्ड होता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ईपीएल कार्मिक लाइसेंस का एक डिजिटल संस्करण है जो पायलट के लिए पारंपरिक भौतिक लाइसेंस की जगह लेगा। यह ईजीसीए मोबाइल ऐप के माध्यम से सुरक्षित रूप से सुलभ होगा, जो भारत सरकार की ‘व्यापार सुगमता’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी पहलों के अनुरूप एक सहज और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।’’