Thursday, Sep 11, 2025

मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र के लिए 14,000 करोड़ रुपये की सात योजनाओं को दी मंजूरी, मोदी की अध्यक्षता में हुआ फैसला


274 views

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को कृषि क्षेत्र से संबंधित सात बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी। इसमें डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता क दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।




अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल मे साझा किए निर्णय

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये का डिजिटल कृषि मिशन और फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 2,291 करोड़ रुपये के कार्यक्रम के साथ पशुधन के टिकाऊ स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है।




बागवानी क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए 860 करोड़ की दी मंजूरी 

इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बागवानी क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए 860 करोड़ रुपये की एक और योजना को भी स्वीकृति दी है। वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती देने के लिए 1,115 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है। कृषि क्षेत्र से संबंधित इन सातों कार्यक्रमों के लिए कुल आवंटन 13,960 करोड़ रुपये से अधिक का है।

author

Super Admin

मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र के लिए 14,000 करोड़ रुपये की सात योजनाओं को दी मंजूरी, मोदी की अध्यक्षता में हुआ फैसला

Please Login to comment in the post!

you may also like