Monday, Dec 1, 2025

पंजाब के तरनतारन में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ : लांडा हरिके के 2 गुर्गे गिरफ्तार, पिस्तौल-कारतूस बरामद


292 views

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और तरनतारन पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद आतंकी लांडा हरिके के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद की हैं। पूरे मामले की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है। घटना में दोनों आरोपियों को गोली लगी है, जिन्हें पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के ठीक होने के बाद उन्हें तुरंत अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी कि उक्त आरोपियों का लांडा से किस तरह से संबंध था और उन्हें हथियार किसने मुहैया कराए।



डीजीपी यादव ने कहा- आरोपियों को एजीटीएफ ने तरन तारन से पकड़ा

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब (AGTF) तरन तारन पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादी लांडा हरिके और गैंगस्टर सत्ता नौशेरा के दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान युवराज उर्फ ​​जग्गू और महकप्रीत उर्फ ​​महक के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी जवंदा गांव, तरन तारन के पास से की गई है।



डीजीपी यादव बोले- दोनों पंजाब में बड़ी वारदातें करने की फिराक में थे

डीजीपी यादव ने आगे बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को सिविल अस्पताल तरन तारन में भर्ती कराया गया। आरोपियों से क्राइम सीन पर पुलिस ने एक ग्लॉक 9MM और एक PX30 .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद किया। साथ ही कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में थे। दोनों ने पंजाब में टारगेट किलिंग करनी थी।

author

Vinita Kohli

पंजाब के तरनतारन में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ : लांडा हरिके के 2 गुर्गे गिरफ्तार, पिस्तौल-कारतूस बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like