- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
जालंधर : पंजाब में जाट फिल्म में विवादित सीन को लेकर फिल्म के निर्माताओं और अन्य टीम सदस्यों ने माफी मांग ली है। शुक्रवार को देर शाम इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें जाट फिल्म की टीम ने कहा- हमारा मकसद किसी भी धर्म या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करना नहीं था। इसके अलावा भी टीम ने कई और बातें कही है। उधर, FIR कराने वाले ईसाई समुदाय ने नेताओं का कहना है कि पहले वे फिल्म देखेंगे, इसके बाद फैसला करेंगे। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद विवादित सीन को लेकर ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया था। इसके चलते 2 दिन पहले बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। इसके तुरंत बाद ही फिल्म मेकर्स ने विवादित सीन को हटा लिया था। अब फिल्म मेकर्स की ओर से माफी मांगी गई है। बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले वे फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहतक भी पहुंचे थे। इसके बाद वह जसिया गांव में अपने पुश्तैनी मकान में भी गए थे। यहां मकान की छत से पूरे गांव को देखा था। उन्होंने फिल्म का डायलॉग बोला था-म 'सिर कटने के बाद भी यह हाथ तलवार नहीं छोड़ता, मैं जाट हूं'।