- by Super Admin
- Jun, 10, 2024 02:30
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन का आज यानी शुक्रवार को दूसरा दिन था। जोकि दोपहर करीब 2.20 बजे समाप्त हुआ। आज धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर महत्वपूर्ण बिल कर ड्रॉफ्ट सरकार द्वारा पेश किया गया। इसके अलावा, डैमों की सुरक्षा से CISF को हटाने संबंधी 5 बिल पेश किए गए। इस दौरान सीएम मान ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर तंज कसा। सेशन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई थी। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह सिंधवां ने जानकारी दी कि सत्र का समय बढ़ा कर 15 जुलाई कर दिया। बीबीएमबी से सीआईएसएफ हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया था। साथ ही राज्यों में दो नए शैक्षणिक संस्थानों को लेकर भी मंजूरी मिली है। विपक्षी दल कानून व्यवस्था, लैंड पूलिंग और नशे के मुद्दे पर ही सरकार को घेरने की तैयारी में था, जिस पर जमकर हंगामा भी हुआ। जबकि सीएम भगवंत मान भी साफ कर चुके हैं कि सेशन में विपक्ष वालों को सारा जवाब तारीख वाइस दिया जाएगा। बेअदबी पर कानून सभी पक्षों की सलाह के बाद ही बनाया जाएगा। सबसे आखिरी में पशु क्रूरता संशोधन विधेयक बिल भी विधानसभा में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।