- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 10:33
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी (आप) के झूठ और धोखे को उजागर करने के लिए शनिवार को बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली की सत्ता में 26 साल से अधिक समय बाद वापसी कर रही है और इसने राष्ट्रीय राजधानी से ‘आप’ को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की, जिससे देश में उसका प्रभाव और बढ़ गया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और आज शनिवार सुबह से मतगणना जारी है। बादल ने मतगणना के नवीनतम रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि ‘आप’ ने पंजाब को उसी तरह नष्ट कर दिया है जैसा उसने दिल्ली में किया है। बादल ने संवाददाताओं से कहा, मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि उसने ‘आप’ के झूठ और फरेब के जाल को उजागर कर दिया है। पंजाब में जनता को गुमराह करके उसने सरकार बनाई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मीडिया के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ दिल्ली की तरह पंजाब में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धन की हेराफेरी में लिप्त है। बादल ने कहा, मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे दिल्ली वालों की तरह ही यहां से भी इनका सफाया कर दें।