- by Super Admin
- Jun, 24, 2024 03:03
जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक व्यक्ति को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि यह रिश्वत महुआ के पुलिस वृत्ताधिकारी (सीओ) के लिए ली गई थी। इस मामले की जांच की जा रही है। एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि टीम ने दौसा में विष्णु कुमार मीणा को कथित तौर पर महुआ के सीओ के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मेहरड़ा के मुताबिक परिवादी ने शिकायत दी थी कि उनके बेटे के खिलाफ दर्ज प्रकरण में मदद करने व गिरफ्तारी में समय देने के नाम पर वृत्ताधिकारी रमेश तिवाड़ी द्वारा विष्णु कुमार मीणा के मार्फत 2,50,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाये जाने से पहले ही आरोपी विष्णु कुमार ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। रिश्वत की शेष राशि में से 50,000 रुपये प्राप्त करते हुए उसे पकड़ लिया गया।