Thursday, Sep 11, 2025

उत्तर प्रदेश में पटाखों के जखीरे में विस्फोट : एक आतिशबाज की मौत, दो अन्य घायल


216 views

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिरियामऊ में पटाखे के जखीरे में विस्फोट होने से एक मकान की दूसरी एवं तीसरी मंजिल ढह गईं और उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कटरा मेदनीगंज का निवासी मुख़्तार अहमद (55) लाइसेंसी आतिशबाज है और वह जिरियामऊ गांव में तीन मंजिला मकान बनाकर वहां सपरिवार रह रहा था। सिंह के अनुसार दशहरा एवं दीपावली के मद्देनजर मुख्तार ने घर की ऊपरी मंजिल पर पटाखा जमा कर रखा था, जहां बीती रात जोरदार विस्फोट होने के बाद गैस सिलेंडर भी फट गया एवं मकान की ऊपरी दो मंजिलें ढह गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि मलबे में दबकर मुख़्तार, उसकी बहू शबनम एवं बेटी शबनम बानो गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने बताया कि तीनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मुख़्तार को मृत घोषित किया। उनके अनुसार दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी। सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश में पटाखों के जखीरे में विस्फोट : एक आतिशबाज की मौत, दो अन्य घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like