Thursday, Sep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसी 50 श्रद्धालुओं से भरी बस, छत्तीसगढ़ के रहने वाले 4 लोगों की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल


33 views

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रात करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वे रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। वहां से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया- बस के आगे ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक के दौरान ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस ट्रेलर से जा भिड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भयानक था कि आगे का केबिन पिचक गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम रहा, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया। हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ।

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसी 50 श्रद्धालुओं से भरी बस, छत्तीसगढ़ के रहने वाले 4 लोगों की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like