Thursday, Oct 30, 2025

Uttar Pradesh News : अमेठी जिले में कार व तेल टैंकर की जोरदार टक्कर, हादसे में आठ लोग घायल


284 views

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मारुति वैन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े तेल टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर मिश्रा ने बताया कि वैन में आर्केस्ट्रा पार्टी के आठ सदस्य सवार थे और वे लखनऊ से कुशीनगर की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में वैन अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े तेल टैंकर से टकरा गई और उसमें सवार सभी आठ लोग घायल हो गए। मिश्रा के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों की पहचान वैन चालक इरशाद अली, हर्षिता तिवारी (30), गुड़िया विश्वकर्मा (34), पूजा (30), खुशी रॉय, शिखा कुमारी (24), स्नेहा (20) और सौम्या तिवारी (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सातों महिलाएं लखनऊ के विभिन्न इलाकों की रहने वाली हैं और आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करती हैं। मिश्रा के अनुसार, हादसे में वैन चालक और एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं।

author

Tanya Chand

Uttar Pradesh News : अमेठी जिले में कार व तेल टैंकर की जोरदार टक्कर, हादसे में आठ लोग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like