Thursday, Oct 30, 2025

उत्तर प्रदेश : होली के दिन सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत, दो डूबे


322 views

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, नहाते वक्त दो लड़कों की डूब कर मृत्यु हो गई। मुजफ्फरनगर में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी के मुताबिक मृतकों की पहचान मैनपाल (35) और राजू (30) के रूप में की गयी है। इस हादसे में घायल हुए एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोही जिले में होली मनाने के बाद घर लौट रहे दो भाइयों की मोटरसाइकिल के पेड़ से जा टकराने से मौत हो गई। ओमप्रकाश (32) और उनके चचेरे भाई महेंद्र (26) इटहरा गांव से गोपालपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे में धुत भाइयों ने अपनी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


सोनभद्र में होली मिलन समारोह में जा रहे दो चचेरे भाइयों की मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में लोहरा निवासी संदीप चौहान (20) और विक्की चौहान (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे सवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी में टिकैत नगर क्षेत्र में होली मनाने के बाद घाघरा नदी में नहाने के लिए उतरे रवि वर्मा (15) और ऋषभ (16) की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाले। महराजगंज जिले में, पिपरदेवरा-महराजगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से जा टकराने से उस पर सवार विवेक और उसके दोस्त टिंकू की मौत हो गई। सुलतानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक हलियापुर जाने वाली सड़क पर दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब एक बजे हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि नशे में धुत चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सुरेश कुमार रैदास (43) की सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

author

Vinita Kohli

उत्तर प्रदेश : होली के दिन सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत, दो डूबे

Please Login to comment in the post!

you may also like