Saturday, Sep 13, 2025

ईरान की इजराइली शहरों में रातभर बमबारी: ट्रम्प ने तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी जारी की


434 views

तेहरान: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले सभी लोगों को तुरंत शहर खाली करने की चेतावनी जारी की। उन्होंने मंगलवार (भारतीय समय के मुताबिक) को कहा कि ईरान का न्यूक्लियर डील साइन न करना मूर्खता है। वहीं, इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग खत्म करने को लेकर कहा कि अयातुल्ला खामेनेई की हत्या से जंग बढ़ेगी नहीं, बल्कि खत्म होगी। इस बीच इजराइल और ईरान के बीच 5वें दिन भी संघर्ष जारी रहा। इजराइल ने तेहरान पर सोमवार रात कई बार एयरस्ट्राइक की। वहीं, ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव और हाइफा पर बमबारी की। इजराइली हमलों में अब 224 ईरानी मारे जा चुके है, जबकि 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।



इजराइल में आज भी बंद रहेगा अमेरिकी दूतावास

इजराइल में सभी अमेरिकी दूतावास मंगलवार को भी बंद रहेंगे। यरुशलम दूतावास ने इसकी पुष्टि की। दूतावास ने अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को निर्देश दिया है कि वे अगले आदेश तक अपने घरों के आसपास ही रहें और सुरक्षित जगह पर रहें। दूतावास ने यह भी साफ किया है कि इस समय वह इजराइल में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को न तो बाहर निकाल सकता है और न ही उन्हें सीधे मदद दे सकता है।

author

Vinita Kohli

ईरान की इजराइली शहरों में रातभर बमबारी: ट्रम्प ने तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी जारी की

Please Login to comment in the post!

you may also like