Tuesday, Dec 10, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परविंद्र सिंह परी ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप: घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार


643 views

अंबाला:  भाजपा केवल घोटाले और फर्जीवाड़ा करने वाली सरकार है। भाजपा सरकार में मौजूदा समय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 4 लाख फर्जी दाखिलों का सीबीआई ने पर्दाफाश किया है। इस फर्जीवाड़े की आड़ में करीब 300 करोड़ रुपये का गबन हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा अपने आप को बिना पर्ची-खर्ची वाली सरकार बताती है। लेकिन लोकसभा चुनावों की तरह अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को वोट की चोट से बताएगी कि अब वह उनके किसी झांसे में नहीं आने वाले है। यह बातें हरियाणा चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परविंद्र सिंह परी ने टुंडली गांव में आयोजित जनसभा के दौरान कही।


परी ने ग्रामीणों को कांग्रेस की नीति से कराया अवगत 

परी ने कहा कि टुंडली गांव के अधिकतर लोग अब कांग्रेस के साथ जुड़ गए है और इसलिए यहां गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया गया है। परी ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी और इस कार्यकाल के दौरान सीबीआई ने वर्ष 2014 से 2016 सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी बच्चों के दाखिले होने का खुलासा किया है और इस मामले में करीब 7 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। खुद भाजपा सरकार की ओर से वर्ष 2016 में सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों की संख्या कम होने के संबंध में एफिडेविट दिया गया है जिसकेे बाद पहले कोर्ट के आदेशों पर पहले विजिलेंस ने मामले दर्ज किए थे और अब सीबीआई ने मामले दर्ज किए है। इन फर्जी दाखिलों की आड़ में करीब 300 करोड रुपये का घोटाला हुआ है।


अधर में लटके पड़े करोड़ों के विकास कार्य

परविंद्र परी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के सामने अपने झूठ को सच साबित करने के लिए कैंटं में ही करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू करवाए। लेकिन सरकार पिछले 10 सालों में एक भी ऐसा कोई विकास कार्य नहीं है जिसे उसने पूरा करवा दिया हो। भाजपा की सरकार आने के बाद इनकी पार्टी के लोग ही ठेकेदार बन गए और मिलीभगत करके करोड़ों रुपये के टेंडर ले लिए। लेकिन यह लोग एक भी विकाय कार्य का टेंडर पूरा नहीं कर सकें हैं। हालात यह है कि कैँट में तो विकास के नाम पर केवल गड्ढे ही गड्ढे पड़ गए है और विकास लापता हो गया है।


विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार 

परविंद्र परी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनावों में इस बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा एवं उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि भाजपा सरकार और इसकी नीतियों से जनता तंग आ चुकी है। परी ने कहा कि भाजपा बार-बार बोलती थी कि उनके पास नीचे से ऊपर तक सबसे मजबूत संगठन है लेकिन लोकसभा के चुनावों में जनता ने इनके संगठन की हवा निकाल दी है। परी ने कहा कि प्रदेशभर में जनता अब भाजपा को सत्ता से बाहर उखाड़ फैंकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

author

Super Admin

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परविंद्र सिंह परी ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप: घोटाले और फर्जीवाड़े करने की सरकार

Please Login to comment in the post!

you may also like