- by Super Admin
- Jul, 22, 2024 11:14
Entertainment News: विवादों से घिरी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत प्राप्त हुई है। कोर्ट ने फिल्म के नाम पर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि फिल्म के नाम 'जिगरा' शब्द पर एक व्यक्ति ने अदालत में ट्रेडमार्क उल्लंघन की याचिका दायर करते हुए इस शब्द पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर कोर्ट ने विचार करने से मना कर दिया है।
याचिकाकर्ता का फिल्म पर आरोप
फिल्म के नाम पर याचिकाकर्ता का कहना था कि वो पहले से ही 'जिगरा' नाम से एक ऑनलाइन क्लास चलाते है। ऐसे में फिल्म का नाम ये रखना उसकी क्लास के ट्रेडमार्क नियमों का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता के इस आरोप पर धर्मा प्रोडक्शन के वकील सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी का कहना था कि ऑनलाइन कोचिंग सेंटर और फिल्म 'जिगरा' में कोई समानता नहीं है। जिगरा एक फिल्म है जबकि ऑनलाइन क्लास एक एजुकेशन फील्ड है।
राजस्थान में फिल्म पर अस्थायी रूप से लगी थी रोक
इस मामले में राजस्थान की वाणिज्यिक अदालत ने फिल्म जिगरा की रिलीज पर अस्थायी रोक लगा दी थी, जिसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन की याचिका पर सुनवाई करते हुए वाणिज्यिक अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। जब वकील सिंघवी ने पूछा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ऑनलाइन क्लास का स्टूडेंट फिल्म 'जिगरा' और जिगरा एजुकेशन में कन्फ्यूज हो सकता है? तो याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऑनलाइन क्लास में कई वीडियो बनाए जाते हैं जिन्हें उनके नाम के साथ लोगों को भेजा जाता है। दोनों पक्षों के बयान पर सुप्रीम कोर्ट मामले को तवज्जो देने से साफ इनकार करते हुए कहती है कि फिल्म अब रिलीज हो चुकी है।