Thursday, Sep 11, 2025

कोलकाता रेप और हत्‍या मामला : बॉलीवुड हस्तियों ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग की


702 views

नई दिल्ली : बॉलीवुड कलाकारों ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान व कृति सेनन ने कोलकाता में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के प्रति एकजुटता प्रकट की। नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक का शव मिला था। चिकित्सक से ड्यूटी के दौरान बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर चिकित्सकों और मेडिकल के छात्रों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं। ऋतिक ने बृहस्पतिवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को "समान रूप से सुरक्षित" महसूस कराने के लिए अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने लिखा, हां, हमें एक ऐसा समाज बनाने की जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें कई दशक लगेंगे। ऋतिक ने लिखा, अभी न्याय का मतलब है ऐसे अत्याचारों पर सख्ती से रोक लगाना। और इसका का एकमात्र तरीका है ऐसी सजा देना जो इतनी कठोर हो कि ऐसे अपराधियों में डर पैदा हो। हमें यही चाहिए। शायद। ऋतिक ने बुधवार रात कोलकाता के अस्पताल में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, मैं पीड़ित परिवार की बेटी के लिए न्याय की मांग के लिए उसके साथ खड़ा हूं और मैं उन सभी चिकित्सकों के साथ हूं जिन पर हमला किया गया। आलिया ने कहा कि 2012 में दिल्ली में पैरामेडिकल की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद से देश में हालात ज्यादा नहीं बदले हैं। उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, एक और क्रूरतापूर्वक बलात्कार। यह एहसास दिलाने की एक और घटना कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एक और भयानक अत्याचार हमें याद दिलाता है कि निर्भया मामले को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब भी कुछ नहीं बदला है। करीना ने भी ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, 12 साल बाद, वही कहानी, वही विरोध। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। कृति ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह देखकर उनका दिल टूट जाता है कि "महिलाएं अब भी अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं।" उन्होंने कहा, एक ओर हम अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम एक देश के रूप में वैश्विक स्तर पर कितने आगे बढ़ गए हैं लेकिन इन अमानवीय कृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों में बिल्कुल भी डर नहीं है। और आज भी, पीड़ित होने के लिए महिला को ही दोषी ठहराया जा रहा है!!!इसके अलावा फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, उनके भाई व अभिनेता फरहान अख्तर, अभिनेत्री सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, ट्विंकल खन्ना, अभिनेता विजय वर्मा ने भी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्ति की और प्रदर्शनकारी चिकित्सकों का समर्थन किया।

author

Super Admin

कोलकाता रेप और हत्‍या मामला : बॉलीवुड हस्तियों ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग की

Please Login to comment in the post!

you may also like