Wednesday, Sep 11, 2024

विस्तारा-एयर इंडिया के विलय समझौते को मिली मंजूरी: इस दिन होगी दोनों एयरलाइंस मर्जर, जानें आप पर क्या पड़ेगा इसका असर


Vistara-Air India Merger: विस्तारा-एयर इंडिया के बीच विलय समझौते को लेकर सिंगापुर एयरलाइंस ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि सरकार की तरफ से दोनों एयर कंपनी को विलय समझौते के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मोहर लग गई है। 11 नवंबर को विस्तारा की आखिरी फ्लाइट उड़ान भरेगी और 12 नवंबर को दोनों कंपनी मर्जर हो जाएगी। सिंगापुर एयरलाइंस के इस विलय समझौते के तहत 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। मीडिया रिर्पोट्स की मानें तो, इस मर्जर के बाद विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एयर इंडिया ही संभालेगी। 




विस्तारा फ्लाइट टिक्ट कहां से होगी बुक और बुक उड़ानों का क्या होगा?

विलय समझौते के बाद विस्तारा एयरलाइंस 11 नवंबर को अपने ब्रांड के तहत आखिरी उड़ान संचालित करेगी और 12 नवंबर, 2024 से विस्तारा संचालन एयर इंडिया के साथ मिल जाएगी विस्तारा विमानों का संचालन एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर पुनर्निर्देशित की जाएगी।

इसी को लेकर विस्तारा ने एक बयान जारी कर कहा कि हम एयर इंडिया के साथ विलय कर रहे हैं। विलय की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए, हम आपको सूचित करते हैं कि 3 सितंबर 2024 से, 11 नवंबर 2024 23:59 बजे के बाद की यात्रा के लिए उड़ानें बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। उसके बाद सभी उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी और उन्हें एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही बुक किया जा सकेगा।




एयर इंडिया ने जाहीर की खुशी 

एयर इंडिया ने सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि 'यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो विस्तारा और एयर इंडिया के बीच विलय प्रक्रिया और एयर इंडिया समूह में व्यापक परिवर्तन का रास्ता बनाएगा।




विस्तारा का पूरा हिसाब-किताब

1) विस्तारा ने 13 साल में 6.5 करोड़ लोगों को सर्विस दी।

2) एयरलाइन ने जून तक 5 लाख फ्लाइट ऑपरेट की है।

3) वहीं नवंबर तक 50 लाख ग्राहकों को और सर्विस देगी।

4) विस्तारा देश में और बाहर 50 जगहों को जोड़ती है।

5) विस्तारा के बेड़े में 70 विमान, हर रोज 300 फ्लाइट।

6) इस मर्जर के बाद देश में सिर्फ 6 एयरलाइंस रह जाएंगी।

author

Super Admin

विस्तारा-एयर इंडिया के विलय समझौते को मिली मंजूरी: इस दिन होगी दोनों एयरलाइंस मर्जर, जानें आप पर क्या पड़ेगा इसका असर

Please Login to comment in the post!

you may also like