- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
करियर, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। केवीएस के इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जो 22 जनवरी तक रहेगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को फिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उसे पहले वैकेंसी की फुल डिटेल्स जान लें। आइए फिर आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
केवीएस की जॉब डिटेल्स
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार, मास्टर डिग्री, बीएड, बीपीएड, एमपीएड की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही हिंदी, इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाने की योग्यता होना चाहिए।
फीस : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पद के अनुसार, 1000 - 1500 रुपए भरने होंगे।
एज लिमिट : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की एज 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है।
सिलेक्शन प्रोसेस : उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स : 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की डिग्री, समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुभव का प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट https://mashrak.kvs.ac.in/ पर जाएं और रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां Kendriya Vidyalaya Andrewsganj Recruitment 2024 लिखा होगा, उसमें लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अपनी फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। इन सब के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट निकाल लें।