- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
PM Internship Scheme: देश के युवाओं के लिए भारत सरकार एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है जिसमें युवाओं को करियर बनाने के लिए टॉप कंपनियों में काम करने का मौका मिल रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की जानकारी दी थी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है। बता दें कि इस योजना का मुख्य कारण युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का लाभ केवल 21 से 24 साल के उम्र वाले उम्मीदवार ही उठा सकते हैं। जो उम्मीदवार फुल टाइम जॉब व पढ़ाई नहीं कर रहे हैं या फिर जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह बेस्ट करियर अपॉर्चुनिटी है। आइए फिर पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 की ओर भी जानकारी आपको बताते हैं।
कौन लोग कर सकते हैं इस योजना में आवेदन ?
पीएम इंटर्नशिप योजना में 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर और बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बी फार्मा जैसे कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इसके लिए पात्र हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी (IIT), एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स व एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री हासिल कर चुके युवा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ
कैसे करें पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन ?