Thursday, Sep 11, 2025

PM Internship Scheme: भारत सरकार युवाओं को दे रही है टॉप कंपनी में काम करने का अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू


652 views

PM Internship Scheme: देश के युवाओं के लिए भारत सरकार एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है जिसमें युवाओं को करियर बनाने के लिए टॉप कंपनियों में काम करने का मौका मिल रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की जानकारी दी थी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है। बता दें कि इस योजना का मुख्य कारण युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का लाभ केवल 21 से 24 साल के उम्र वाले उम्मीदवार ही उठा सकते हैं। जो उम्मीदवार फुल टाइम जॉब व पढ़ाई नहीं कर रहे हैं या फिर जो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह बेस्ट  करियर अपॉर्चुनिटी है। आइए फिर पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 की ओर भी जानकारी आपको बताते हैं। 



कौन लोग कर सकते हैं इस योजना में आवेदन ?

पीएम इंटर्नशिप योजना में 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर और बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बी फार्मा जैसे कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इसके लिए पात्र हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी (IIT), एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स व एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री हासिल कर चुके युवा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।



पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवा देश की टॉप कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप कर काम सीखने का मौका मिलेगा। 
  • 5 साल में इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
  • उम्मीदवारों को इस योजना के तहत हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। 



कैसे करें पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन ?

  • अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक हैं और योग्य भी तो आप ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट जाएं और रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गईं सभी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें और अब लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर मैक्सिमम 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें। 
  • सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। 

author

Tanya Chand

PM Internship Scheme: भारत सरकार युवाओं को दे रही है टॉप कंपनी में काम करने का अवसर, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Please Login to comment in the post!

you may also like