Wednesday, Oct 29, 2025

ऑनलाइन जॉब के नाम पर 11 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार: व्हाट्सएप-टेलीग्राम के ज़रिए नौकरी का झांसा, महिला से लाखों की ठगी


373 views

चंडीगढ़ : साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, चंडीगढ़ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 19 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसपी साइबर, आईपीएस गीतांजलि खंडेलवाल के नेतृत्व में और डीएसपी साइबर क्राइम एवं आईटी ए. वेंकटेश के मार्गदर्शन में, इंस्पेक्टर एरम रिज़वी (एसएचओ, साइबर क्राइम) की निगरानी में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी सनी (40 वर्षीय) और विजय कुमार (43 वर्षीय), दोनों पंजाब के मोहाली जिले के नयागांव इलाके के निवासी हैं। शिकायतकर्ता स्निग्धा रेड्डी, सेक्टर 11-बी निवासी, ने ऑनलाइन पार्ट-टाइम नौकरी खोजते समय ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें एक अनजान व्हाट्सएप नंबर से मैसेज मिला जिसमें वीडियो को लाइक करने जैसे आसान कार्यों के बदले पैसे देने का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहाँ प्री पेमेंट कर अधिक रिटर्न का वादा किया गया। शुरुआत में 1 हजार रुपये जमा करने पर 1,300 रुपये वापस मिले, जिससे विश्वास बना, लेकिन बाद में बड़ी रकम का लालच देकर कुल 10,99,520 रुपये की ठगी की गई। डिजिटल सबूतों और बैंक खातों की जांच के बाद 30 मई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सनी ने बताया कि उसने कमीशन के बदले एक व्यक्ति के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था। विजय कुमार ने सनी को अन्य आरोपी से मिलवाया और फर्जी बैंकिंग सेटअप में मदद की। दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि इस ठगी में और भी लोग शामिल हैं और उनका नेटवर्क काफी फैला हुआ है। पुलिस अब अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।



जनता के लिए साइबर सुरक्षा सलाह

नौकरी के लिए कभी पैसे न दें

  • सच्चे नियोक्ता रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग या टास्क असाइनमेंट्स के लिए पैसे नहीं मांगते।


व्हाट्सएप/टेलीग्राम पर अनजान जॉब ऑफर्स से सावधान रहें

  • अगर किसी अनजान नंबर से जॉब मैसेज आए या किसी संदिग्ध ग्रुप में जोड़ा जाए — तो यह घोटाला हो सकता है।


कंपनी की जानकारी सत्यापित करें

  • कोई भी कार्य करने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या लिंक्डइन पर जानकारी जांचें।


व्यक्तिगत और बैंक जानकारी साझा न करें

  • ठग आपके आधार, पैन या बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग कर सकते हैं।


ठगी होने पर तुरंत रिपोर्ट करें

  • किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

author

Vinita Kohli

ऑनलाइन जॉब के नाम पर 11 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार: व्हाट्सएप-टेलीग्राम के ज़रिए नौकरी का झांसा, महिला से लाखों की ठगी

Please Login to comment in the post!

you may also like