Wednesday, Dec 10, 2025

सुखना लेक में मछली पकड़ने गया युवक पानी के तेज बहाव में डूबा, शव बरामद


542 views

चंडीगढ़: शहर में रविवार को सुखना लेक क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई। सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी का 26 वर्षीय युवक श्याम प्रेमचंद पानी के तेज बहाव में डूब गया और उसका शव रविवार को बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद 29 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ रेलवे ब्रिज के पास मछली पकड़ने गया था। उस समय लेक का फ्लड गेट खोले जाने के बाद सुखना चो में पानी का बहाव काफी तेज था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाहर नहीं निकल सका। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को एक राहगीर ने सुखना लेक के किनारे कपड़े रहित एक शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पहचान की गई कि यह श्याम प्रेमचंद का ही शव है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।


पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे पर गहरे कट जैसे निशान पाए गए हैं, जिनसे आशंका है कि पानी में किसी जानवर ने हमला किया हो। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक तीन भाइयों और एक बहन के परिवार से था, जिसमें से एक भाई पहले ही गुजर चुका है। घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग बताते हैं कि हर साल कई युवक सुखना चो और ब्रिज के पास मछली पकड़ने जाते हैं। बरसात के मौसम में यहां पानी का बहाव बेहद तेज हो जाता है, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान नालों और चो के पास न जाएं, ताकि हादसों से बचा जा सके।

author

Vinita Kohli

सुखना लेक में मछली पकड़ने गया युवक पानी के तेज बहाव में डूबा, शव बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like