Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मानसून अगले पांच छह दिन सक्रिय रहने की संभावना


66 views

जयपुर: राजस्थान के जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में रविवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक सबसे अधिक बारिश जालोर में 118.5 मिलीमीटर, पिलानी में 51.2 मिमी, हनुमानगढ़ के संगरिया में 24 मिमी, बीकानेर के लूणकरणसर में 23.5 मिमी, वनस्थली में 21 मिमी बारिश दर्ज कीगई। सवाई माधोपुर में शनिवार को एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने एक बच्ची की मौत हो गई, सात अन्य लोग झुलस गए। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में रविवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसने बताया कि दौसा के सिकंदरा में बिजली गिरने से एक महिला और बच्ची झुलस गई। 


पुलिस के अनुसार सिरोही में बनास में नदी में नहाने उतरे पांच युवक पानी में फंस गए जिनमें से चार युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र रविवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मानसून अगले पांच छह दिन सक्रिय रहने की संभावना

Please Login to comment in the post!

you may also like