Thursday, Sep 11, 2025

एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ के प्रशासक को प्रस्तुत किए प्रमुख गवर्नेंस प्रपोजल


58 views

चंडीगढ़ : एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया (एसीपीआई) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की तथा उन्हें उत्तरी भारत में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, रीजनल डेवलपमेंट और एंट्रप्रेन्योरशिप समर्थन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रस्ताव प्रस्तुत किए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसीपीआई के प्रेसिडेंट सीएस राहुल जोगी ने किया और इसमें सचिव सीएस गिरीश मदान, ट्रेजरर सीएस विशाल अरोड़ा और सदस्य सीएस पुनीत टांगड़ी और सीए व सीएमए बलविंदर सिंह शामिल थे। प्रशासक के साथ हुई बैठक के दौरान एसोसिएशन ने तीन प्रमुख सिफारिशें कीं जिनमें चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब सरकार के अंतर्गत एक सीएसआर फेलिसिटेशन सैल का गठन शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को बताया कि इस सैल के गठन से स्किलिंग, हेल्थकेयर, एजुकेशन और रूरल डेवलपमेंट जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) की फंडिंग को सुव्यवस्थित और निर्देशित किया जा सकेगा।


प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्रों को सेवा प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय की स्थापना की सिफारिश भी की। इसके तहत क्षेत्र में एडमिनिस्ट्रेटिव डिसेंट्रलाइजेशन और बेहतर अनुपालन सुविधा की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने स्टार्टअप पॉलिसी 2025 के क्रियान्वयन में सहायता के लिए एक प्रोफेशनल एडवाइजरी काउंसिल के गठन की सिफारिश की, जिसमें वित्त, कानून, शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञ शामिल होने की बात कही गई। प्रशासक को बताया गया कि काउंसिल एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए मेंटरशिप और पॉलिसी सपोर्ट प्रदान करेगी। 


राज्यपाल ने एसोसिएशन के दूरदर्शी दृष्टिकोण की सराहना की तथा प्रस्तुत सिफारिशों के महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने निरंतर सहयोग को प्रोत्साहित किया तथा आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर संबंधित प्राधिकारियों के साथ समन्वय करके इन पर विचार किया जाएगा। बैठक के बाद एसीपीआई के प्रेसिडेंट  सीएस राहुल जोगी ने कहा कि हम प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के बहुमूल्य समय और प्रोत्साहन के लिए उनके आभारी हैं। ये प्रस्ताव क्षेत्र में पब्लिक पॉलिसी, गवर्नेंस और इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट में सार्थक योगदान देने के हमारी प्रोफेशनल कम्युनिटी के सामूहिक दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। एसोसिएशन ने इंक्लूसिव ग्रोथ और रेगुलेटरी ईज को बढ़ावा देने वाले व्यावहारिक समाधानों को लागू करने के लिए सरकारी निकायों के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

author

Vinita Kohli

एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड प्रोफेशनल्स ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ के प्रशासक को प्रस्तुत किए प्रमुख गवर्नेंस प्रपोजल

Please Login to comment in the post!

you may also like