Wednesday, Dec 3, 2025

चंडीगढ़: डीएवी कॉलेज ने इंटर-जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025 में मचाया धमाल


80 views

चंडीगढ़: एएस कॉलेज, खन्ना में आयोजित इंटर-जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रतिभा और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज ने कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किए और चंडीगढ़ जोन में अव्वल स्थान हासिल किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने ‘गुड़िया पटोले’ और ‘रस्सा वट्टना’ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ‘ग्रुप भजन (टीम)’ और ‘गिद्धा (टीम)’ में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, ‘खिड्डो’, ‘ग्रुप भजन (इंडिविजुअल)’ और ‘गिद्धा (इंडिविजुअल)’ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।


इन शानदार उपलब्धियों का श्रेय कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मोना नारंग, डीन, कल्चरल एक्टिविटीज डॉ. पूनम सहगल तथा डिप्टी डीन, कल्चरल एक्टिविटीज प्रो. सुरिंदर कुमार के कुशल मार्गदर्शन को दिया गया, जिनकी निरंतर प्रेरणा ने विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मोना नारंग ने इस सफलता पर गहरा गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “ये जीत केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और डीएवी की भावना की विजय है।” उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को पिछले दो महीनों से किए गए अथक परिश्रम और जुनून के लिए बधाई दी। इस गौरवशाली उपलब्धि के साथ डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत के संरक्षण में भी एक मिसाल है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: डीएवी कॉलेज ने इंटर-जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025 में मचाया धमाल

Please Login to comment in the post!

you may also like