Thursday, Sep 11, 2025

Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ विस्फोट मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार


324 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट की घटना में एक और संदिग्ध को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर के बटाला के रायमल गांव का निवासी है। ऑटो रिक्शा से आए दो संदिग्धों ने 11 सितंबर को सेक्टर 10 स्थित एक घर पर ग्रेनेड से विस्फोट किया था। पुलिस ने विस्फोट की घटना में शामिल मुख्य अपराधी रोहन मसीह को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था।



72 घंटे के अंदर दूसरा आरोपी गिरफ्तार 

यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट घटना के 72 घंटे के अंदर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सुरागों के आधार पर दूसरे अपराधी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर में बटाला के ध्यानपुर थाना कोटली सूरत मल्लियां के अंतर्गत रायमल गांव का निवासी है और उसके पिता का नाम साबी मसीह है। यादव ने कहा कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।



रिंदा को है आईएसआई का समर्थन प्राप्त

पुलिस ने पहले बताया था कि चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट की साजिश पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया ने रची थी। रिंदा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी रोहन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पासिया के कहने पर इस अपराध को अंजाम दिया था और पासिया ने ही अपने सहयोगियों के जरिए उसे ग्रेनेड और हथियार उपलब्ध कराए थे।

author

Super Admin

Chandigarh Grenade Blast: चंडीगढ़ विस्फोट मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like