Thursday, Sep 11, 2025

चंडीगढ़ किंग्स और कैपिटल स्ट्राइकर्स ने सीपीएल के दूसरे दिन दर्ज की लगातार दूसरी जीत


29 views

चंडीगढ़: सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में शुक्रवार को चंडीगढ़ किंग्स और कैपिटल स्ट्राइकर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का आयोजन यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। सुबह हुई बारिश के कारण 12-12 ओवर का मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में चंडीगढ़ किंग्स ने तालानोआ टाइगर्स को 32 रनों से हराया।  टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन किंग्स के कप्तान शिवम भांबरी (86 रन, 38 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) और ओपनर नाबाद आरुष भंडारी (58 रन, 31 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। अंत में रमन बिश्नोई (18 रन, 4 गेंद, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी से किंग्स ने 169/2 रन बनाए। जवाब में, टाइगर्स की तरफ से अभिषेक सिंह (49 रन, 17 गेंद) और नेहल पजनी (37 रन, 19 गेंद) ने तेज़ खेल दिखाया, लेकिन इशान गर्ग (2/17) और रमन बिश्नोई (2/15) की कसी हुई गेंदबाज़ी ने रनगति पर रोक लगा दी। आखिर में टाइगर्स 137/6 रन ही बना सके और किंग्स ने 32 रन से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम भांबरी को लीग के चेयरमैन हरी सिंह खुराना और यूटीसीए के सचिव ने दिया। दिन के दूसरे मुकाबले में कैपिटल स्ट्राइकर्स ने पंचकूला बैशर्स को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया। यह मैच 17-17 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्ट्राइकर्स ने 140/5 रन बनाए, जिसमें अर्जित सिंह (63 रन, 33 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) की शानदार पारी अहम रही। कप्तान राज अंगद बावा (19 रन, 11 गेंद) ने भी उपयोगी योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैशर्स के कप्तान अंकित कौशिक (39 रन, 23 गेंद) और देवांग कौशिक (32 रन, 27 गेंद) ने संघर्ष जारी रखा। आख़िरी ओवर में बैशर्स को 13 रन चाहिए थे, लेकिन पहले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे जसकीरत सिंह मेहरा (3/17) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए और मैच स्ट्राइकर्स की झोली में डाल दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  जसकीरत सिंह मेहरा  को यूटीसीएअध्यक्ष संजय टंडन ने प्रदान किया।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ किंग्स और कैपिटल स्ट्राइकर्स ने सीपीएल के दूसरे दिन दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Please Login to comment in the post!

you may also like