Saturday, Nov 1, 2025

Chandigarh News : अवैध रूप से बनी 35 दुकानों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर छाई मायूसी


4.4K views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के गांव मलोया में मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनी 25 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ नजर आई। कई सालों से कारोबार कर रहे इन दुकानदारों का कहना है कि अब उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, थाना मलोया के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई से पहले पूरे मलोया गांव की बिजली काट दी गई ताकि कोई विरोध या बवाल न हो। मौके पर मौजूद दुकानदार कर्ण ने भावुक होकर बताया कि जब वह मलोया में आया था, उसके बच्चे छोटे थे। उसने यहां एक छोटी सी मीट शॉप खोली और उसी के सहारे परिवार का खर्चा, किराया और बच्चों की पढ़ाई का खर्च चला रहा था। अब दुकान टूटने के बाद उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।



पहले से मिला था नोटिस

प्रशासन की ओर से बताया गया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके थे। हाल ही में फिर से एक नोटिस जारी कर 3 जून की अंतिम तारीख दी गई थी कि वे स्वयं अपनी दुकानों को हटा लें। लेकिन निर्धारित समय तक किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकानें नहीं हटाईं। ऐसे में मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। दुकानदारों ने कार्रवाई के दौरान आनन-फानन में दुकान का सामान बाहर निकाला।



प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया

कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भारी नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि सिर्फ मलोया में ही अवैध निर्माण क्यों नजर आता है? शहर के अन्य हिस्सों में भी अवैध कब्जे हैं, कई जगह लोगों ने छतों पर लैंटर डालकर पक्की इमारतें बना ली हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। दुकानदारों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया और मांग की कि कार्रवाई समान रूप से होनी चाहिए।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : अवैध रूप से बनी 35 दुकानों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, स्थानीय दुकानदारों के चेहरों पर छाई मायूसी

Please Login to comment in the post!

you may also like