Monday, Dec 29, 2025

करनाल: रामपाल पलवल ने अखिल भारतीय रोड़ महासभा में प्रधान पद के लिए दाखिल किया नामांकन


125 views

नीलोखेड़ी: अखिल भारतीय रोड़ महासभा के चुनाव को लेकर गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में समाजसेवी पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान रामपाल पलवल ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकन भरकर चुनावी समर में जोरदार एंट्री दर्ज करवाई। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने रोड़ समाज के सभी सम्मानित डेलीगेट्स एवं पदाधिकारियों से जनसमर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाने की अपील की।


मीडिया से बातचीत में रामपाल पलवल ने कहा कि यदि समाज ने उन्हें सेवा का अवसर प्रदान किया तो वे रोड़ समाज के उत्थान, एकता, युवा शक्ति के सशक्तिकरण, शिक्षा–रोजगार के अवसर बढ़ाने और संगठन को राष्ट्रीय पटल पर मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से भाईचारे, अनुशासन व एकजुटता के साथ महासभा चुनाव में बढ़–चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही विश्वास जताया कि रोड़ समाज का हर प्रतिनिधि परिवर्तन और प्रगतिशील सोच को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देगा। नामांकन के दौरान कई समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने  उनका स्वागत किया और आगामी चुनाव में भारी समर्थन का आश्वासन दिया।

author

Vinita Kohli

करनाल: रामपाल पलवल ने अखिल भारतीय रोड़ महासभा में प्रधान पद के लिए दाखिल किया नामांकन

Please Login to comment in the post!

you may also like