- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ : तैयशा मनचंदा की 91 रनों की पारी की बदौलत चंडीगढ़ ने सूरत में खेली जा रही वूमैन्स अंडर 19 वनडे में मिजोरम पर 117 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। मिजोरम का टास जीत पहले फील्डिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ और चंडीगढ़ ने निरधारित पचास ओवर्स में 232/5 रन बनाये। मनचंदा ने 80 गेदों पर 14 चौके और एक छक्का जड़कर 91 रन बनाये जबकि कप्तान गुलनाज (47), नाबाद दिवनिधि संदिल (36) और दीप्ति वालिया (32) ने बखूबी साथ दिया। जवाब में मिजोरम 117 रनों पर ढेर हो गई। जेकिंटा (45) और समजुआली (16) टाप स्कोरर रहे जबकि कोई अन्य बल्लेबाज दो अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। तरुणिका (3/14) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि तैयशा मनचंदा और गीता पाहवा ने दो दो विकेट लिये। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला 10 जनवरी को विदर्भ से होगा। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर में चंडीगढ़ को वूमेंस अंडर 23 टी20 मुकाबले में तमिलनाडु से 17 रनों की हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुये तमिलनाडु ने सी सुसंथिका की 42 रनों की पारी की बदौलत 103/3 रन बनाये । आराधना बिष्ट ने दो विकेट लिये। जवाब में चंडीगढ़ निरधारित बीस ओवर्स में 86/7 रन ही जुटा पाई जिसमें भावना राठौड़ (40) टाप स्कोरर रही। चंडीग़ढ़ का अगला मुकाबला 10 जनवरी को दिल्ली से होगा।