Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा को लेकर राहुल के दावे निराधार: निर्वाचन आयोग


25 views

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में मतदाता सूची को लेकर लगाए गए आरोप ‘‘निराधार’’ हैं क्योंकि प्रदेश में न तो उनकी पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर की गई और न ही एक से अधिक मतदान की शिकायत की गई थी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी राहुल गांधी के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि मतदाता सूची में 25 लाख प्रविष्टियां ‘‘फर्जी’’ थीं और पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव ‘‘चोरी’’ हुआ था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस के बूथ एजेंट ने अक्टूबर, 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में कई बार वोट डालने वाले मतदाताओं को चिह्नित क्यों नहीं किया।


कांग्रेस नेता के आरोपों का खंडन करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदाता सूची में संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंट द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?’’ बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अधिकारियों ने इस बात को रेखांकित किया कि मतदाता सूचियों के विरुद्ध ‘‘शून्य अपील’’ दायर की गई थीं और वर्तमान में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं। कुल 23 चुनाव याचिकाएं दायर की गईं, जिनमें से एक को बाद में वापस ले लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि गांधी ने हरियाणा की राई और होडल विधानसभा सीट का मुद्दा उठाया है।


एक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दायर 23 याचिकाओं में से दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव याचिकाएं दायर की गई हैं, इसलिए गांधी को सलाह दी जा सकती है कि वे अपने सभी साक्ष्य वहीं प्रस्तुत करें।’’ चुनाव याचिका परिणामों की घोषणा के 45 दिनों के भीतर उस राज्य के उच्च न्यायालय में दायर की जा सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें आपत्ति तभी करनी चाहिए जब मतदाता पहले ही मतदान कर चुका हो या यदि पोलिंग एजेंटों को मतदाता की पहचान पर संदेह हो।’’ राज्यों में मतदाता सूची को दुरुस्त करने संबंधि निर्वाचन आयोग के प्रयासों का उल्लेख करते हुए, अधिकारियों ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें नागरिकता सत्यापन के साथ-साथ ‘डुप्लिकेट’, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं।


एक अधिकारी ने पूछा, ‘‘या वह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं?’’ अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘बिहार में पुनरीक्षण के दौरान कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? हरियाणा में कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?’’ भाजपा ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में 48 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में इनेलो ने दो सीट जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीट जीतीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कई ‘एग्जिट पोल’ में कांग्रेस के जीतने का अनुमान लगाया गया था। शून्य मकान संख्या के मुद्दे पर, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ‘मकान संख्या शून्य’ उन मकानों के लिए भी है जहां पंचायत और नगर पालिकाओं ने मकान संख्या नहीं दी है। जहां नगर पालिकाओं या पंचायतों द्वारा कोई मकान नंबर आवंटित नहीं किया गया है, वहां बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा मकान नंबर ‘शून्य’ दिया गया है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा को लेकर राहुल के दावे निराधार: निर्वाचन आयोग

Please Login to comment in the post!

you may also like