Saturday, Sep 20, 2025

Chandigarh News: एलांते और एक्सेस लाइफ ने मिलकर किया चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस का आयोजन


32 views

चंडीगढ़: एक्सेस लाइफ एनजीओ ने नेक्सस एलांते मॉल के साथ मिलकर मॉल परिसर में बने “आई लव चंडीगढ़" चिन्ह को सुनहरी रोशनी से रोशन किया। यह पहल हर साल सितम्बर महीने में मनाए जाने वाले इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर की गई। यह चिन्ह रविवार तक इसी सुनहरी रोशनी से जगमगाता रहेगा। इस मौके पर इलाज करवा रहे बच्चे, उनके माता-पिता, एक्सेस लाइफ चंडीगढ़ का स्टाफ, स्वयंसेवक और छात्र उपस्थित रहे। मॉल में जगमगाता यह चिन्ह उन बच्चों की हिम्मत और संघर्ष का प्रतीक बना जो कैंसर से जूझ रहे हैं। यह सुनहरी रोशनी चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस रिबन का प्रतीक है और प्रभावित परिवारों के लिए आशा की किरण है। यह पहल एक्सेस लाइफ असिस्टेंस फाउंडेशन और नेक्सस एलांते मॉल ने मिलकर शुरू की, ताकि छोटे योद्धाओं की ताक़त और समाज की प्रतिबद्धता को दर्शाया जा सके।

एक्सेस लाइफ एचबीएस फाउंडेशन सेंटर, चंडीगढ़ की सेंटर मैनेजर ईशा नेहरू ने कहा कि नेक्सस एलांते मॉल ने हमारे संदेश को बहुत सुंदर तरीके से उजागर किया। हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस के लिए यह कदम उठाया। हमारे बहादुर बच्चों और उनके परिजनों के लिए यह अनुभव यादगार रहा। हम स्वयंसेवकों, समर्थकों और चंडीगढ़ की जनता का भी दिल से धन्यवाद करते हैं। साल 2022 से कार्यरत एक्सेस लाइफ एचबीएस फाउंडेशन सेंटर, चंडीगढ़ अब तक 110 से अधिक परिवारों को सुरक्षित और सहयोगी घर उपलब्ध करा चुका है। हर साल सितम्बर महीने में होने वाली यह गोल्डन लाइटिंग पहल एक्सेस लाइफ के उस मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत कैंसर से जूझ रहे परिवारों के लिए जागरूकता और सहयोग बढ़ाया जाता है।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News: एलांते और एक्सेस लाइफ ने मिलकर किया चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस का आयोजन

Please Login to comment in the post!

you may also like