Monday, Dec 29, 2025

जालंधर: फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से जिंदा जला शख्‍स, अभी व्‍यक्ति की पहचान नहीं


67 views

जालंधर: पंजाब से फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। आज यानी गुरुवार को सूबे के जालंधर जिले में फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा एक शख्स हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से जिंदा जल गया। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। व्यक्ति ट्रेन में कैसे चढ़ा और क्या कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिस ट्रेन से व्यक्ति को करंट लगा वह सुबह 9:45 बजे लोहियां से लुधियाना जा रही थी। फिल्लौर के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन रुकते ही हादसा हो गया। जीआरपी चौकी प्रभारी हरमेश पाल ने बताया कि लोहियां से लुधियाना जाने वाली ट्रेन जैसे ही  फिल्लौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तो एक व्यक्ति ट्रेन के कोच पर चढ़ गया। जैसे ही वह कोच में चढ़ा तो बिजली के तार से छू गया। तार छूते ही उसके कपड़ों में आग लग गई।

author

Vinita Kohli

जालंधर: फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से जिंदा जला शख्‍स, अभी व्‍यक्ति की पहचान नहीं

Please Login to comment in the post!

you may also like