Saturday, Nov 1, 2025

Chandigarh News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहली बार चयन होने पर काश्वी गौतम को किया सम्मानित


658 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की 21 वर्षीय तेज गेंदबाज काश्वी गौतम को वीरवार को यूटीसीए कार्यालय, सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने सम्मानित किया। घरेलू क्रिकेट से लेकर महिला प्रीमियर लीग तक अपने हरफनमौला प्रदर्शन से चर्चाओं में आई काश्वी ने हाल ही में भारतीय महिला टीम में जगह बनाकर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया है। काश्वी तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बड़ी हिट लगाने की क्षमता भी रखती हैं, जिसने उनके चयन को और मजबूत किया।  काश्वी एक जुझारू राइट-आर्म पेसर हैं, जो रफ्तार के साथ सटीक नियंत्रण और पिच पर गहराई से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। बीते डब्ल्यूपीएल सीजन में उन्होंने 6.45 की किफायती इकोनॉमी के साथ 11 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया था। बचपन में कई खेलों में रुचि रखने वाली काश्वी को तब क्रिकेट की ओर मोड़ा गया जब पूर्व घरेलू क्रिकेटर संजय धुल ने उन्हें अपने से बड़े लड़कों को गेंदबाजी से परेशान करते देखा। इसके बाद उन्होंने पंचकूला में नागेश गुप्ता की क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण लेना शुरू किया, जहां उनकी गेंदबाजी की धार और रन-अप को तराशा गया।


16 साल की उम्र में ही वे चंडीगढ़ की अंडर-23 टीम में नियमित सदस्य बन गई थीं। अंडर-19 वनडे मुकाबले में 49 रन की पारी खेलने के बाद एक ही मैच में सभी 10 विकेट चटकाकर उन्होंने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अगले ही मैच में उन्होंने 9 विकेट लेकर फिर सबका ध्यान खींचा। डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स ने उन पर दो करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे वह अब तक की सबसे महंगी अनकैप्ड महिला खिलाड़ी बन गईं। इस समय काश्वी देहरादून में सीनियर महिला मल्टी डे टूर्नामेंट खेल रही हैं, जहां उन्होंने अब तक तीन मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक (106*) भी शामिल है। सम्मान समारोह के दौरान यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने उन्हें समर्पण, अनुशासन और जुनून की मिसाल बताया और कहा कि काश्वी की यात्रा इस क्षेत्र की अपार प्रतिभा का उदाहरण है। इस अवसर पर उनके माता-पिता सुदेश शर्मा और सीमा शर्मा के साथ-साथ यूटीसीए के पदाधिकारी देविंदर शर्मा, सीए आलोक कृष्ण, रविंदर बिल्ला, हरि सिंह खुराना और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहली बार चयन होने पर काश्वी गौतम को किया सम्मानित

Please Login to comment in the post!

you may also like