Thursday, Oct 30, 2025

Chandigarh News : महाशिवरात्रि पर टंडन ने मंदिरों में की पूजा अर्चना और भंडारों का किया वितरण


606 views

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व् हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने बुधवार को फाल्गुन माह के अंतर्गत भगवान् शिव और माँ पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चंडीगढ़ के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक अनुष्ठानो में भाग लिया और भोलेनाथ को जल समर्पित कर उनकी पूजा अर्चना भी की। यह जानकारी प्रदान करते हुए रविंद्र पठानिया ने बताया कि संजय टंडन ने सर्व प्रथम सेक्टर 18 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 18 में अपनी धर्मपत्नी प्रिया टंडन,एसके गोयल, संजय पुरी, हरीश गर्ग  के साथ भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर मंगलकामना की । इसके उपरान्त भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स लेबर यूनियन, लेबर चौक, सेक्टर 44C में राम लाल, गोपाल शुक्ला, जिला अध्यक्ष खुशविंदर, पार्षद जसमनप्रीत सिंह के साथ पूजा-अर्चना कर शिव आशीर्वाद प्राप्त किया और लंगर सेवा में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  मलोया में भी टंडन ने  भगवान् शिव का जलाभिषेक किया और महापौर हरप्रीत कौर बबला सहित उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर स्माल फ्लैट धनास में उत्तर भारतीय महासभा के रविंद्र ठाकुर, सोनू गुप्ता, मटरु , पारस नाथ मौर्या, प्रह्लाद तिवारी, शंकर  द्वारा आयोजित पूजा अर्चना और भंडारे में भाग लिया। इसके बाद संजय टंडन ने हनुमान मंदिर सेक्टर 40 में नीना तिवारी और संजीव ग्रोवर और नितेश रतन के साथ जलाभिषेक किया । अटावा चौक के पास प्रिन्स बन्धूला द्वारा लगाए गए भंडारे का वितरण किया। तदुपरांत उन्होंने सेक्टर 11 के मंदिर में पूजा की और पूर्व मेयर अनूप गुप्ता और अवनीश बंसल के साथ सेक्टर 24 मार्केट में भंडारे का वितरण किया। उधर सेक्टर 44 मार्केट में भंडारा ,सेक्टर 29, डड्डूमाजरा और सेक्टर 17 स्थित प्लाजा में वीरेंद्र गुलेरिया द्वारा आयोजित भंडारों में भाग लिया और उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया। 


इस पावन अवसर पर संजय टंडन ने उपस्थित सभी लोगों और पूरे देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई प्रदान करते हुए कहा कि हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस बार की महाशिवरात्रि का योग 140 वर्षों उपरान्त बना है और इसका अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति में त्योहारों और पर्वों का अपना विशेष महत्व है। धार्मिक आस्था का प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व भी सनातनियों के लिए विशेष स्थान रखता है। इस बार महाकुम्भ के चलते इस दिन करोड़ों की संख्या में लोगों ने स्नान किया। देश विदेश में मंदिरों में सुबह से ही पूजा और जलाभिषेक के लिए लम्बी लम्बी पंक्तियाँ देखने को मिली बावजूद इसके श्रद्धालुओं में जोश की कही कमी नहीं थी। लोग बम बम भोले के जयकारे के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे और अपने आराध्य भगवान् भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करके अपने आपको धन्य मानते दिखाई दिए। इस दौरान लोगों ने कई स्थानों पर भंडारों का भी आयोजन किया। इस प्रकार के आयोजनों से हम सभी तो इसके साथ जुड़ते ही हैं और अपनी भावी पीढ़ी को भी इसकी परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : महाशिवरात्रि पर टंडन ने मंदिरों में की पूजा अर्चना और भंडारों का किया वितरण

Please Login to comment in the post!

you may also like