Thursday, Sep 18, 2025

Chandigarh News: चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी


38 views

चंडीगढ़: शहर में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक बड़े वित्तीय धोखे का मामला सामने आया है। सेक्टर-17 साइबर सेल पुलिस स्टेशन ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की  धाराओं  319(2), 318(4), 338, 340(2), 61(2) और 336(3) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 निवासी कपीश चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक कंपनी में 32.11 लाख रुपए निवेश किए थे। कंपनी की ओर से खुद को यूके का नागरिक बताने वाला सैमुअल पल्स उनसे संपर्क में आया और पैसे वापस पाने के लिए अतिरिक्त 7.61 लाख रुपए जमा करने की मांग की। कपीश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कंपनी की सभी शर्तें पूरी कर दी थी, बावजूद इसके उन्हें उनके निवेश की राशि नहीं लौटाई जा रही और लगातार अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है। उन्होंने कई बार कंपनी से संपर्क कर बताया कि सभी नियम और शर्तें पूरी कर दी गई हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनके 32.11 लाख रुपए कंपनी द्वारा लौटाए नहीं गए। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और फिलहाल ठगी करने वाले व्यक्तियों की पहचान और ठिकाने का पता लगाने की कोशिश जारी है। साइबर सेल ने आम जनता को भी चेतावनी दी है कि किसी ऑनलाइन निवेश से पहले कंपनी की वैधता और प्रमाणिकता की पूरी जांच कर लें।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News: चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी

Please Login to comment in the post!

you may also like