Monday, Nov 3, 2025

हिमाचल में बारिश से तबाही, धरमपुर बस स्टैंड जलमग्न: कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन


78 views

शिमला: हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। मंडी में एक बस स्टैंड जलमग्न हो गया जबकि शिमला में एक प्रमुख सड़क अवरुद्ध हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक मकान के ढह जाने और मलबे में लोगों के दबे होने की भी खबरें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मंडी जिले के धरमपुर में सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई, जिससे एक बस स्टैंड में पानी भर गया, एक वर्कशॉप, पंप हाउस, दुकानों और 20 से अधिक बसों को नुकसान पहुंचा। शिमला में शहर के मध्य में हिमलैंड के निकट भूस्खलन के कारण कई वाहन दब गए तथा मुख्य सर्कुलर रोड अवरुद्ध हो गई, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा हुई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, "धर्मपुर बस स्टैंड, दो दर्जन से अधिक एचआरटीसी बसों, दुकानों, पंप हाउस और कुछ वर्कशॉप को नुकसान पहुंचा है।"

author

Vinita Kohli

हिमाचल में बारिश से तबाही, धरमपुर बस स्टैंड जलमग्न: कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन

Please Login to comment in the post!

you may also like