Thursday, Apr 24, 2025

Chandigarh News : बैसाखी पर लगा विशेष स्वास्थ्य मेला, लोगों ने लिया निशुल्क जांच शिविर का लाभ


82 views

चंडीगढ़ : रूपनगर के लोगों के लिए बैसाखी का पर्व इस बार सेहत और जागरूकता का संदेश लेकर आया। ओशनीक टेक्नोलॉजीज और चंडीगढ़ हॉस्पिटल की साझेदारी में सोल्खियां गुरुद्वारे के सामने, एनएच-205 स्थित अस्पताल परिसर में विशेष ‘बैसाखी हेल्थ फेयर’ का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श देने के साथ-साथ मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराना रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह मेला खास रहा, जिसमें जीवनशैली संबंधी सलाह, सामान्य जांच और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में नेत्र, दंत, हड्डी, त्वचा, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी समेत छह प्रमुख विभागों की सेवाएं दी गईं। बच्चों के लिए खासतौर पर खानपान और बीपी-बॉडी मास इंडेक्स जैसी जांच शामिल रहीं। 


कुल सात विशेषज्ञ डॉक्टरों और दस पैरा-मेडिकल कर्मियों की टीम ने शिविर में लोगों की जांच की, जिनमें आसपास के 10 किलोमीटर क्षेत्र से आए लोग शामिल रहे। चंडीगढ़ हॉस्पिटल की चेयरवुमन प्रो. जसप्रीत प्रीति शाहिद और ओशनीक टेक्नोलॉजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन सुनील शर्मा ने इस पहल को सेहत के क्षेत्र में एक नया प्रयास बताया। उनका कहना था कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कैंप भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में ओशनीक टेक्नोलॉजीज की ओर से युवाओं के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को गुडी बैग्स और नकद पुरस्कार देकर स्वास्थ्य के प्रति उत्साहित किया गया। आयोजन के समापन पर यह भी घोषणा की गई कि अस्पताल आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य शिविर लगाएगा और दवाओं पर 30 प्रतिशत तक की छूट देता रहेगा।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : बैसाखी पर लगा विशेष स्वास्थ्य मेला, लोगों ने लिया निशुल्क जांच शिविर का लाभ

Please Login to comment in the post!

you may also like