Thursday, Sep 11, 2025

Chandigarh News : 14 साल पुराने नेहा अहलावत हत्याकांड में पकड़े आरोपी के खिलाफ 14 सितंबर से शुरू होगा मुकदमा


337 views

चंडीगढ़ : 14 साल पुराने नेहा अहलावत हत्याकांड में पकड़े गए सीरियल किलर मोनू कुमार के खिलाफ जिला अदालत ने हत्या व दुष्कर्म की धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं। अब उसके खिलाफ 14 सितंबर से मुकदमा शुरू होगा। डड्डूमाजरा के पास शाहपुर कालाेनी के रहने वाले मोनू कुमार को पुलिस ने चार महीने ही गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक उसी ने 14 साल पहले एमबीए छात्रा नेहा अहलावत के साथ दुष्कर्म किया था और फिर उसकी हत्या कर दी। वह कई साल तक पुलिस से बचता रहा था। पुलिस के मुताबिक इस वारदात के बाद दो और महिलाओं की हत्या की थी। उन मामलों में भी पुलिस मोनू के खिलाफ जिला अदालत में चालान पेश कर चुकी है।




डीएनए से पकड़ा गया था आरोपित

2010 में सेक्टर-38 के पास 21 वर्षीय एमबीए छात्रा नेहा अहलवात का शव मिला था। 14 साल तक पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ सकी लेकिन जांच जारी रही। पुलिस ने नेहा के शव से डीएनए सैंपल लिया था जिसकी करीब 100 लोगों से जांच करवाई गई थी। इस दौरान करीब 800 संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की गई। आखिर में मोनू पकड़ा गया और उसका डीएनए नेहा के शव से मिले डीएनए से मिलाया गया तो वह मैच कर गया। वहीं, आरोपित का डीएनए मलोया में मिले महिला के शव से भी मैच कर गया था। इससे ये स्पष्ट हो गया था कि दोनों वारदातों में माेनू ही शामिल था। इसके बाद उसने एक और हत्या की वारदात कबूल कर ली थी।

author

Super Admin

Chandigarh News : 14 साल पुराने नेहा अहलावत हत्याकांड में पकड़े आरोपी के खिलाफ 14 सितंबर से शुरू होगा मुकदमा

Please Login to comment in the post!

you may also like