- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में एक गिरफ्तारी की और दूसरा मामला दर्ज किया है। पहले मामले में, सेक्टर 32 की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि बीते शनिवार को सेक्टर 19 की सदर बाजार में एक अज्ञात महिला ने उसका पर्स चोरी कर लिया ,जिसमें आधार कार्ड और 500 रुपये की नकदी रखी थी। जांच के दौरान, मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ की 42 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सेक्टर 19 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 (2), 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। वहीं, दूसरे मामले में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर वरुण चुघ ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट से 6 बैटरियां और 2 यूपीएस चुरा लिए। इस मामले में सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रैफिक जंक्शंस पर लगे सीसीटीवी कैमरों से यूपीएस और बैटरियां चुराने में शामिल था। इस गिरोह के सदस्यों ने छीने गए सामान के साथ-साथ स्नैचिंग की घटनाओं को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 11 गिरफ्तारियां की थीं, लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक जंक्शंस से बैटरियां और यूपीएस चोरी होने की घटनाएं जारी हैं।