Saturday, Nov 1, 2025

Chandigarh News : चंडीगढ़ से महाकुंभ मेले के लिए आज से दो विशेष फ्लाइटें भरेंगी उड़ान


797 views

चंडीगढ़ : प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर चंडीगढ़ से विशेष उड़ानों की सुविधा शुरू की जा रही है। यह सेवा न केवल चंडीगढ़ बल्कि ट्राइसिटी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुँचाने में मदद करेगी। इन विशेष उड़ानों का संचालन शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगा। दो अलग-अलग एयरलाइंस अलायंस एयर और इंडिगो इन उड़ानों का प्रबंध करेंगी। इन सुविधाओं से उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु महाकुंभ मेले तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एलायंस एयर की सीधी उड़ान हर सोमवार शाम 4:35 बजे चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और शाम 6:40 बजे वहां पहुंचेगी। वापसी की उड़ान हर बुधवार को प्रयागराज से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और चंडीगढ़ रात 7:25 बजे पहुंचेगी। एलायंस एयर के अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाइट का किराया एक तरफ के लिए प्रति यात्री 8 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच रहेगा, क्योंकि यह फ्लेक्सी फेयर श्रेणी के अंतर्गत आती है। यह उड़ान सोमवार से 26 फरवरी तक संचालित होगी, जिसमें आखिरी फ्लाइट प्रयागराज से रवाना होगी। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान चंडीगढ़ से सोमवार दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। यह उड़ान दिल्ली में 2 घंटे 40 मिनट का ठहराव करने के बाद शाम 6:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।




आईआरसीटीसी भी हवाई जहाज से पहुंचाएगी यात्रियों को कुंभ मेले तक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने भी प्रयागराज में महाकुंभ के लिए एक विशेष फ्लाइट पैकेज तैयार किया है। यह टूर 8 से 10 फरवरी और 18 से 25 फरवरी के बीच शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित किए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई 146 सुबह 7:10 बजे चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी और 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। आईआरसीटीसी ने 8 और 18 फरवरी को फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों के लिए 26 हजार रुपए फेयर तय किया है।


लखनऊ से यात्रियों को सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाया जाएगा। वहां पर स्नान व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में अयोध्या लाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद वापस लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ से वापस चंडीगढ़ लाया जाएगा आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो लोग हवाई यात्रा करना चाहते हैं, वे www.irctctourism.com पर जाकर महाकुंभ ग्राम पेज पर टेंट सिटी की बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिस, सेक्टर-34 से भी बुकिंग करवा सकते हैं। 


आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ विलाज, टेंट सिटी में ठहरने के लिए पैकेज लॉन्च किए हैं। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट के किनारे टेंट सिटी भी बनाई गई है। इसमें सुपर डीलक्स और डीलक्स टेंट में रूम बनाए गए हैं। इसमें दो लोग और पांच साल उम्र के एक बच्चे के ठहरने का इंतजाम है। टेंट सिटी में ठहरने का खर्च 18 हजार रुपए तय किया गया है। आईआरसीटीसी 10 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है। 16 हजार रुपए में इसकी बुकिंग होगी। इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर की सुविधा है। इसके अलावा यहां ठहरने वाले लोगों के लिए आरामदायक बेड व अन्य इंतजाम किए गए हैं।



जो लोग हवाई यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए रेलवे की खास सुविधा 

जो श्रद्धालु हवाई टिकट का खर्च वहन नहीं कर सकते, उनके लिए उत्तरी रेलवे ने कुंभ मेला विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन अंब अंदौरा से शुरू होकर चंडीगढ़ होते हुए प्रयागराज जाएगी। ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चंडीगढ़ से चलेगी और 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को वापस लौटेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी को रात 10:05 बजे अंब अंदौरा से रवाना होगी और 18 जनवरी को रात 1:05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ते में ऊना, नंगल, आनंदपुर साहिब, रोपड़ और मुरिंडा स्टेशनों पर ठहराव होगा। चंडीगढ़ से यह ट्रेन रात 1:10 बजे रवाना होगी और शाम 6 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान यह अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी यात्रा 18 जनवरी की रात 10:30 बजे शुरू होगी और ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर 1:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें 6 एसी कोच, 8 स्लीपर क्लास कोच और 2 जनरल कोच शामिल हैं। उत्तर रेलवे की इस पहल से यात्रियों को कुंभ मेले के दौरान यात्रा में राहत मिलेगी और इस सेवा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।



बस यात्रा का विकल्प भी उपलब्ध

चंडीगढ़ और प्रयागराज के बीच हवाई यात्रा और ट्रेन सेवाओं के अतिरिक्त विशेष बसों की भी व्यवस्था की गई है। चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्रा की सुविधाएं तैयार की गई हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल बनाने के लिए मंदिर ने विशेष बसों की व्यवस्था की है, जो पहले प्रयागराज पहुंचाएंगी और फिर अयोध्या की यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही मंदिर श्रद्धालुओं के रहने, खाने और आवास की पूरी व्यवस्था भी कर रहा है।



धार्मिक संगठनों की मांग पूरी हुई

चंडीगढ़ के कई धार्मिक संगठनों ने अंबाला मंडल को चंडीगढ़ से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था। अपने पत्रों में उन्होंने इस त्यौहार को आस्था का पर्व बताते हुए इसकी 12 वर्षों में एक बार होने वाली विशेषता पर जोर दिया था। संगठनों ने यह भी बताया कि चंडीगढ़ से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, जिसके लिए विशेष ट्रेन जरूरी है। अब उनकी यह मांग पूरी हो गई है, और श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : चंडीगढ़ से महाकुंभ मेले के लिए आज से दो विशेष फ्लाइटें भरेंगी उड़ान

Please Login to comment in the post!

you may also like