Friday, Oct 31, 2025

Chandigarh News : शहर में बढ़ी पानी की मांग, ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग पानी के लो प्रेशर से परेशान


151 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ शहर में भीषण गर्मी के कारण अलग-अलग इलाकों में पानी की भारी किल्लत होने लगी है। शहर के दक्षिणी सेक्टरों, मनीमाजरा, गांव और कॉलोनियां बुरी तरह प्रभावित हैं। ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग पानी के लो प्रेशर से परेशान हैं। ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि सुबह और शाम पानी का प्रेशर इतना कम रहता है कि एक बाल्टी को भरने में ही काफी समय लग जाता है। घरों में लो प्रेशर की समस्या कई दिनों से आ रही है। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि शहर में गर्मियों के दौरान 110 एमजीडी की मांग के मुकाबले 15-20 एमजीडी पानी की कमी देखी गई है। वर्तमान में, यूटी को 87 एमजीडी पानी मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हर गर्मी के मौसम में पानी की मांग 15-20 प्रतिशत बढ़ जाती है। इसके साथ ही शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों के अंदर भी पानी की समस्या बढ़ गई है और वहां पर्याप्त पानी नहीं रहता है। 3 जून को नगर निगम सदन के अंदर पार्षदों ने पानी की समस्या को लेकर कई सवाल किए थे। पार्षदों का कहना था कि पानी की समस्या हर साल आती है, लेकिन इतनी दिक्कत कभी नहीं रही। इस साल सबसे ज्यादा परेशानी है। यहां तक की अगर मोटर या कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसको सही होने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है। खुद मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सदन में स्वीकार किया था कि पानी की समस्या शहर में बहुत है। बताया जा रहा है कि उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले इलाकों में भी लो प्रेशर के साथ पानी आ रहा है।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : शहर में बढ़ी पानी की मांग, ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग पानी के लो प्रेशर से परेशान

Please Login to comment in the post!

you may also like