Thursday, Oct 30, 2025

Chandihgarh News : टैक्सी किराए की नई दरें लागू होने पर कैब यूनियन में खुशी की लहर


249 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी चालकों के लिए एक अहम फैसला लेते हुए किराया दरों को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी है। एग्रीगेटर पॉलिसी लागू होने के बाद यह दूसरा बड़ा कदम है जिससे चालकों को बड़ी राहत मिली है और उन्होंने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है। प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब शहर में सभी कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए स्पष्ट और एक समान किराया दरें लागू होंगी। विशेष बात यह है कि पहली बार बाइक टैक्सी के लिए भी किराया तय किया गया है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा। कैब यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कैब और ऑटो चालकों के हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने इस फैसले के लिए भाजपा नेता अरुण सूद और चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का आभार जताया। अमनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने किराया निर्धारण के लिए प्रशासन को 20-20 पेज की विस्तृत जस्टिफिकेशन सौंपी थी और 2017-18 की कथुआ रिपोर्ट का हवाला भी दिया, जिसमें बताया गया था कि चालक 25 रुपये प्रति किमी की दर पर भी घाटे में चल रहे हैं।


ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि किराया तय किए जाने से वैध ऑटो और बाइक टैक्सी चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की कि निजी नंबर प्लेट पर चल रही अवैध बाइकों को प्लेटफॉर्म से हटाया जाए ताकि वैध चालकों के हितों की रक्षा हो सके। कैब यूनियन संयोजक सुमित छाबड़ा ने भी इस निर्णय को सराहा और कहा कि पहले एग्रीगेटर नियमों की कमी के कारण कंपनियां मनमर्जी से किराया घटा-बढ़ा देती थीं। अब प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तयशुदा दरों से 20% से अधिक किराया कम नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि छोटे सफर के लिए 3 किमी का बेस फेयर 90 रुपये तय किया गया है, जो अत्यंत आवश्यक था। भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र चौहान ने भी प्रशासन से आग्रह किया कि एग्रीगेटर कंपनियों को कैब शेयरिंग की सुविधा दोबारा शुरू करनी चाहिए जिससे ऑपरेटरों को नुकसान न हो और आम जनता को भी राहत मिले।

author

Vinita Kohli

Chandihgarh News : टैक्सी किराए की नई दरें लागू होने पर कैब यूनियन में खुशी की लहर

Please Login to comment in the post!

you may also like