Sunday, Sep 21, 2025

माघी मेले के दौरान हॉर्स शो में पोलो मैचों की मेजबानी करेगा चंडीगढ़ पोलो क्लब


209 views

चंडीगढ़ : माघी मेले के दौरान मुक्तसर में 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले पंजाब हॉर्स शो में चंडीगढ़ पोलो क्लब तीन पोलो एग्जीबिशन मैचों को आयोजित करने के लिये आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में पोलो और घुड़सवारी खेलों को बढ़ावा देना है, जिससे इस शाही खेल में रुचि फिर से जागृत हो सके। इस दो दिवसीय आयोजन में तीन टीमें शामिल होंगीं जिसमें पंजाब पोलो क्लब, टीम सर्विसमैन और तीसरे स्वंय चंडीगढ़ पोलो क्लब। तीनों टीमें तीन एरिना पोलो मैच खेलेगी। देश विदेश में भारतीय सेना के जवान भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे जो मैचों में अपने अनुशासन और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगें। चंडीगढ़ पोलो क्लब (सीपीसी), जिसकी कमान उनके अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सिद्धू कर रहे है, क्षेत्र में पोलो को प्रोत्साहित करने की दिशा में अग्रसर हैं। हाल ही में, सीपीसी ने इंडियन पोलो ऐसोसियेशन के अधीन दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो टूर्नामेंट की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी जिसमें डिफेंस टीमों के अतिरिक्त देश के प्रतिष्ठित पोलो क्लब टीमों ने भाग लिया था। 


इसकी सफलता से प्रेरित होकर, सीपीसी अब पूरे क्षेत्र में खेल का विस्तार और बढ़ावा देने के लिये एक व्यापक रोडमैप विकसित करने के लिये जोर दे रहा है। सिद्धू ने कहा कि इस आयोजन का हिस्सा बन कर वे अत्यंत उत्साहित हैं क्योंकि पंजाब  हॉर्स  शो इस खेल को पंजाब के लोगों के करीब लाने का एक और अवसर प्रदान करता है। गत माह नेशनल टूर्नामेंट की सफलता के साथ सीपीसी ने इस खेल में अपार संभावनाएं और रुचि देखी है। उन्होंनें बल दिया कि इस तरह के आयोजन से वे युवाओं को प्रेरित और उनकी प्रतिभा को पोलिश कर चंडीगढ़ और पंजाब में एक पोलो कल्चर को बढावा दे सकते हैं। पंजाब हॉर्स शो के अध्यक्ष सरबीरिंदर सिंह ने इस एडिशन में पोलो मैचों को शामिल करने की सराहना की जो कि खेल को संजीवनी देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को पोलो के रोमांच को देखने और इसके इतिहास, नियमों और तकनीकों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उनके अनुसार यह आयोजन संस्कृति, परम्परा और खेल उत्कृष्टता को एक साथ लाएगी जो इसे इस रिजन के एनुअल कैलेंडर का मुख्य आकर्षण बनाता है।

author

Vinita Kohli

माघी मेले के दौरान हॉर्स शो में पोलो मैचों की मेजबानी करेगा चंडीगढ़ पोलो क्लब

Please Login to comment in the post!

you may also like