- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, चंडीगढ़ ने ऑनलाइन इनवेस्टमेंट फ्रॉड के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक फर्जी "वर्क फ्रॉम होम" जॉब फ्रॉड से जुड़ी है, जिसमें शिकायतकर्ता से 9.03 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस मामला से संबंधित एफआईआर 4 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस की कार्रवाई एसपी साइबर गीताांजलि खंडेलवाल के नेतृत्व में और डीएसपी साई वेंकटेश व इंस्पेक्टर इराम रिज़वी की निगरानी में की गई। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों — शिवम (21 वर्षीय) और प्रमोद कुमार (24 वर्षीय) — को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं।
मामला चंडीगढ़ निवासी गुरविंदर पाल कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम एप पर "वर्क फ्रॉम होम" का ऑफर दिया गया था, जिसमें ऑनलाइन रिव्यू टास्क करने पर उच्च कमीशन का लालच दिया गया। आरोपियों ने शुरू में छोटे-छोटे भुगतान करवाकर भरोसा जीता और बाद में खाते को "अनलॉक" करने के बहाने 9 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली। जांच के दौरान साइबर पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य और बैंक ट्रांजेक्शन का विश्लेषण किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ठगी की गई रकम पहले शिवम के भारतीय बैंक खाते में जमा हुई, जो बाद में प्रमोद कुमार के यूको बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए टेलीग्राम अकाउंट्स कंबोडिया के आईपी एड्रेस से संचालित किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने लुधियाना में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। उन्हें अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस अब इस फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों और विदेशी लिंक की भी जांच कर रही है।