- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 10:37
बरवाला: जिला पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार चैकिंग अभियान के दौरान बरवाला पुलिस चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह व उनकी टीम ने आज शाम बरवाला बस स्टैंड पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर बिना कागज के तीन मोटरसाइकिलों को इंपाउंड व पांच मोटरसाइकिल चालकों के बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हैलमेट आदि के चालान काटे। इस चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया गया।
वहीं इस चैकिंग अभियान के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल के कागजात ना दिखाने पर अड़ा रहा और उसने पुलिस के साथ काफी बहस भी की।पुलिस के द्वारा काफी रिक्वेस्ट करने के बावजूद भी वह अपनी मोटरसाइकिल से नहीं उतरा और उसने मोटरसाइकिल की चाबी भी पुलिस को देने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद आखिरकार पुलिस को उसके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। मौके पर मौजूद लेडिज़ पुलिस की एक कर्मचारी ने बड़ी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल चालक से चाबी प्राप्त की। उसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए मोटरसाइकिल व चालक को पुलिस चौकी में ले गई।