Saturday, Nov 1, 2025

पंधेर ने की कल दिल्ली कूच की घोषणा : आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम करेंगे जारी, केंद्र दे चुका अगले महीने बातचीत का न्योता


110 views

चंडीगढ़ : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान कल दिल्ली मार्च करेंगे। हालांकि केंद्र किसानों को अगले महीने बातचीत का न्योता दे चुका है, लेकिन आज किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया है कि दिल्ली कूच होगा। वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र फूट डालने की कोशिश में है फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (20 जनवरी) पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था। हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद SKM ने कहा कि सभी किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। SKM नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके।



डल्लेवाल बोले- अनशन जारी रहेगा

केंद्र सरकार की और से 14 फरवरी को बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद भी डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह MSP पर गारंटी कानून लागू न होने तक कुछ नहीं खाएंगे। उनका अनशन जारी रहेगा। हालांकि, किसानों के कहने पर शनिवार देर रात से मेडिकल सुविधा ले रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया हुआ है। इधर, डल्लेवाल की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वयमान सिंह कहना है कि उनका (डल्लेवाल) 14 फरवरी तक केवल मेडिकल एड पर जिंदा रह पाना मुश्किल है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 56वां दिन है।



हरियाणा पुलिस ने किसानों को नोटिस भेजने शुरू किए

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन-2 के समर्थन में 23 फरवरी 2024 को हिसार के खेड़ी चौपटा में इकट्‌ठे हुए किसानों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए थे और कई झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे। उस समय प्रशासन ने किसानों से समझौता कर मुकदमे रद्द करने का वादा किया था, लेकिन हाल ही में किसानों को फिर से नोटिस भेजे जा रहे हैं। आंदोलन से जुड़े मुकदमों को रद्द करवाना दोनों मोर्चों की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।



14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों-केंद्र की बैठक

16 जनवरी को कृषि एवं कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन अन्य केंद्रीय अधिकारियों के साथ खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग का न्योता भी दिया। मुलाकात के बाद प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है। हम यहां आए हैं, ताकि कोई रास्ता निकल सके। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे।

author

Vinita Kohli

पंधेर ने की कल दिल्ली कूच की घोषणा : आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम करेंगे जारी, केंद्र दे चुका अगले महीने बातचीत का न्योता

Please Login to comment in the post!

you may also like