Thursday, Oct 2, 2025

चंडीगढ़ में एडवाइजर की जगह होगा चीफ सेक्रेटरी का पद : प्रशासन के सभी 11 पदों में से होगा सबसे बड़ा पद


258 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन में प्रशासक के सलाहकार का पद खत्म करके उसे चीफ सेक्रेटरी में बदल दिया गया है। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत चंडीगढ़ प्रशासन में कुल 11 पद होंगे जिनमें चीफ सेक्रेट्री का पद सबसे बड़ा होगा। चंडीगढ़ में 1966 से 1984 तक चीफ कमिश्नर का पद था और एमएस रंधावा चंडीगढ़ के पहले चीफ कमिश्नर थे। इसके बाद 1984 में चीफ कमिश्नर के पद को बदल कर एडवाइजर टू द एडमिनिस्ट्रेटर कर दिया गया था। के बैनर्जी पहले एडवाइजर टू द एडमिनिस्ट्रेटर थे।  2025 में एक बाद फिर से इस पद का नाम चीफ सेक्रेट्री कर दिया गया है और मौजूदा एडवाइजर टू द एडमिनिस्ट्रेटर राजीव वर्मा चंडीगढ़ के पहले चीफ सेक्रेट्री होंगे। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की ओर से एजीएमयूटी कैडर के तहत आने वाले राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न पदों की संख्या और उनके नाम तय किए गए हैं। इसके तहत ही चंडीगढ़ प्रशासन में भी पदों की संख्या तय की गई है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में एडवाइजर की जगह होगा चीफ सेक्रेटरी का पद : प्रशासन के सभी 11 पदों में से होगा सबसे बड़ा पद

Please Login to comment in the post!

you may also like